चिली में रविवार को भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 6.8 थी तीव्रता

चिली में रविवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए. चिली के पैसिफिक ऑफ कोस्ट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता 6.8 थी. यूनाइटिड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) ने भूकंप के कारण ज्यादा नुकसान नहीं होने की आशंका जताई है.

राष्ट्रीय आपातकालीन एजेंसी ने कहा कि भूकंप के कारण बुनियादी सेवाओं को कोई क्षति नहीं पहुंची है.

https://twitter.com/PATRICIOSPINOZA/status/1178349902713311239

अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण के मुताबिक भूकंप स्थानीय समयानुसार सुबह 10:57 बजे आया था और यह राजधानी सैंटियागो से लगभग 225 मील दक्षिण में केंद्रित था. इसकी गहराई सतह से 10.3 मील नीचे थी.

https://twitter.com/PATRICIOSPINOZA/status/1178349484092342272

भूकंप के बाद वहां के लोगों ने सोशल मीडिया पर कई वीडियो शेयर किए.

चिली के अधिकारियों ने कहा कि भूकंप देश के मध्य और दक्षिण के व्यापक इलाके में महसूस किया गया.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com