चिली में रविवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए. चिली के पैसिफिक ऑफ कोस्ट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता 6.8 थी. यूनाइटिड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) ने भूकंप के कारण ज्यादा नुकसान नहीं होने की आशंका जताई है.
राष्ट्रीय आपातकालीन एजेंसी ने कहा कि भूकंप के कारण बुनियादी सेवाओं को कोई क्षति नहीं पहुंची है.
https://twitter.com/PATRICIOSPINOZA/status/1178349902713311239
अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण के मुताबिक भूकंप स्थानीय समयानुसार सुबह 10:57 बजे आया था और यह राजधानी सैंटियागो से लगभग 225 मील दक्षिण में केंद्रित था. इसकी गहराई सतह से 10.3 मील नीचे थी.
https://twitter.com/PATRICIOSPINOZA/status/1178349484092342272
भूकंप के बाद वहां के लोगों ने सोशल मीडिया पर कई वीडियो शेयर किए.
¿Y cómo se viven los temblores en tu país? #temblor pic.twitter.com/4c57IZlC96
— Sebastian Palma (@seb_palma) September 29, 2019
चिली के अधिकारियों ने कहा कि भूकंप देश के मध्य और दक्षिण के व्यापक इलाके में महसूस किया गया.