ऑफिस में हर कर्मचारी चाहता है कि उसकी सैलरी बढ जाए। लेकिन बॉस से सैलरी बढवाना बहुत टेढी खीर है लेकिन अब आपको चिंतित होने की कोई जरूरत नहीं है। हम आपको बहुत ही आसान तरीका बता रहे हैं जिसके जरिए आप अपनी सैलरी बढवा सकते हैं। अगर आप अपने बॉस को अपनी सैलरी अधिक बढाने या प्रमोशन के लिए मनाना चाहते हैं, तो जो खाना आपके बॉस खाते हैं, वही आप भी खाना शुरू कर दें। दरअसल साइकोलॉजिस्ट्स का कहना है कि जो कर्मचारी मैनेजर्स की तरह खाना खाते हैं, मैनेजर्स उन लोगों पर तत्काल विश्वास करना शुरू कर देते हैं।
साइकोलॉजिस्ट्स ने एक प्रयोग के दौरान पाया गया कि यदि दोनों लोग एक ही तरह का खाना खाते हैं, तो भत्तों और काम की स्थितियों को लेकर होने वाली बातचीत काफी हद तक सफल होती है। प्रयोग में यह भी पाया गया कि टीवी पर विज्ञापन देखकर लोग उसी उत्पाद को खरीदतें हैं जो वह खुद खा रहा हो।
अगर बदल रहे हैं अपनी जॉब,तो इन बातो का रखे खास ख्याल वरना…
साइकोलॉजिसट्स ने इसे सिमिलेरिटी अट्रैक्शन थ्योरी नाम दिया है। इस थ्योरी के अंतर्गत एक जैसी आदतों या एक जैसा स्वाद पसंद करने वाले लोग एक दूसरे की तरफ जल्दी आकर्षित होते हैं।