दिल्ली स्थित केरल भवन में उस वक्त हंगामा मच गया जब वहां एक शख्स चाकू लेकर घुस आया। हाथ में कागज लिए शख्स केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन को ‘खत्म’ करने की धमकी दे रहा था। हंगामे के वक्त विजयन केरल भवन में ही मौजूद थे। हंगामे के बीच सुरक्षा में तैनात एक कर्मी ने शख्स को बातों में उलझाए रखा और इसी दौरान पीछे से सुरक्षा में तैनात अन्य लोगों ने शख्स को पकड़कर चाकू छीन लिया। 
शख्स की पहचान विमल राज (46) के रूप में हुई है। फिलहाल वह पुलिस हिरासत में है और उसके खिलाफ एफआइआर भी दर्ज कर ली गई है। मामले की जानकारी देते हुए नई दिल्ली के डीसीपी मधुर वर्मा ने बताया कि विमल केरल का ही रहने वाला है। उन्होंने बताया कि विमल अपने साथ अपनी मेडिकल रिपोर्ट भी लेकर घूम रहा था। जिसके मुताबिक, वह मानसिक रूप से 80 प्रतिशत अस्थिर है। फिलहाल उसे शहादरा के मानव व्यवहार और सहयोगी विज्ञान संस्थान भेज दिया गया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal