नई दिल्ली। भारतीय रेलवे जल्द ही अपनी एक नई योजना के तहत राजधानी,शताब्दी सहित कुछ अन्य ट्रेनों में यात्रा के दौरान यात्रियों के लिए मनोरंजन का इंतजाम कर सकता है। इस योजना के तहत सफ़र के दौरान यात्री अपने लैपटॉप, मोबाइल फोन और अन्य उपकरणों पर लोकप्रिय फिल्में, टीवी धारावाहिक और सिटकॉम (परिस्थितियों के हिसाब से हास्य उत्पन्न करने वाला) कार्यक्रम देख सकेंगे। इस सुविधा के लिए यात्रियों को बस थोड़ा अतिरिक्त भुगतान करना होगा।

ट्रेन में ठुमके
इस परियोजना में शामिल एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यात्रियों की यात्रा को आनंददायक बनाने के लिए ट्रेनों में लोकप्रिय टीवी धारावाहिक, फिल्म, संगीत कार्यक्रम दिखाया जाएगा, जिससे रेलवे को अतिरिक्त आमदनी होने की उम्मीद है।
उन्होंने कहा, इस योजना के तहत यात्रियों को हॉलीवुड और बॉलीवुड की फिल्मों के अलावा क्षेत्रीय फिल्में भी दिखाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि पहले चरण में यह सुविधाएं सभी राजधानी, शताब्दी, दुरंतो और हमसफर ट्रेनों में मुहैया करायी जाएंगी। साथ ही उन्होंने इस योजना में करीब 43,292 करोड़ रूपया खर्च होने का अनुमान जताया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal