एजेंसी/ उत्तरप्रदेश : चरित्र शंका के चलते एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. मामला चंदौली जिले के मुगलसराय का है जहां अवैध संबंध के शक में पति ने अपने पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी. इस घटना के सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस हत्या की तफ्तीश में जुटी है.
जानकारी के मुताबिक घटना मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के कसाब महाल की है. जहां रुबिना की उसके पति दानिश ने हत्या कर दी, बताया जाता है कि मृतका के अपने देवर के साथ अवैध संबंध थे. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
वारदात के बाद भारी पुलिस बल के साथ मौके पर एसपी भी पहुंच. वहीं आरोपी पति का कहना है, इस घटना के बाद मुझे कोई अफसोस नहीं है. पुलिस दोनो आरोपियों से पूछताछ में जुटी है.