उत्तराखंड के चमोली में आई आपदा के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. आईटीबीपी के साथ ही सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस की टीम राहत कामों में जुटी हुई हैं.
इससे पहले दोपहर में अचानक से ऋषिगंगा नदी का जलस्तर फिर से बढ़ने लगा. इस वजह से कुछ देर के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन रोकना पड़ा. इसके बाद चुनिंदा मेंबर्स की टीम के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन फिर से शुरू किया गया. अब टनल के अंदर के काम तेजी से होगा. मलबा मध्य रात्रि से अंदर जेसीबी लगाकर डंपर से बाहर लाया जा रहा है.
अलकनंदा पर ग्लेशियर टूटने के बाद कई झील बन गईं हैं, जिसमें लाखों क्यूसेक पानी भर गया है. सितम इतना भर नहीं है, सितम ये कि इन झीलों ने अलकनंदा का मुहाना बंद कर दिया है. बीच-बीच में चट्टाने खिसकती हैं तो पानी नदी में आता है. ये एक ऐसी स्थिति जहां झील का पानी अचानक नदी में आया तो भारी तबाही मच सकती है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
