चट कंप्लेन, पट एक्शन। जी हां, झारखंड के नए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सोशल मीडिया पर सक्रियता से यह संभव हो रहा है और लोग बड़ी आसानी से अपनी बात पहुंचाकर उसका निदान भी पा रहे हैं। ताजा मामला जमशेदपुर में पार्किंग ठेकेदार की मनमानी पर मुख्यमंत्री के एक्शन का है। 
दैनिक जागरण ने जब पार्किंग ठेकेदार की मनमानी पर विस्तृत खबर छापी तो सुनील कुमार चौहान नामक व्यक्ति ने इसकी कतरन ट्वीट कर मुख्यमंत्री का ध्यान खींचा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने तत्काल संज्ञान लिया और पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त को पार्किंग ठेकेदारों की मनमानी पर रोक लगाते हुए न केवल कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया, बल्कि इस बात का ध्यान रखने को भी कहा कि लोगों को इंस संबंध में फिर तकलीक नहीं हो।
हरकत में आया प्रशासन, ये हुई कार्रवाई
पार्किंग मामले में मुख्यमंत्री के आदेश के बाद पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन हरकत में आया। उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने मुख्यमंत्री को सूचित किया कि मामले में दोषी ठेकेदारों को नोटिस जारी किया गया है और दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। पार्किंग समस्याओं के निराकरण के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है।कठोर कार्रवाई कर सूचित करें
मुख्यमंत्री ने बुधवार यानी 26 दिसंबर को जमशेदपुर के एक और मामले पर संज्ञान लिया और जमशेदपुर पुलिस को मामले में कठोर कार्रवाई कर सूचित करने का आदेश दिया। मामला गोलमुरी थाना इलाके का है। यहां मंगलवार को देबुन बागान में छेड़खानी का विरोध करने पर युवती को युवक ने उस्तूरा मारकर घायल कर दिया था। इसके बाद धमकी देते हुए भाग निकला था। घायल को एमजीएम में दाखिल कराया गया। घटना से युवती के परिवार वाले भयभीत हो गए। छेड़खानी करने वाला युवक रामदेव बागान निवासी करण सिंह एक सप्ताह पहले ही जेल से रिहा हुआ है। इलाके में उसकी दबंगई है। युवती मंगलवार दोपहर घर के बाहर बैठी थी। करण सिंह मंगलू के साथ आया और छेड़खानी करने लगा। विरोध करने पर उस्तूरा से पीठ पर हमला कर दिया। इस मामले पर एक व्यक्ति ने ट्ीवट कर मुख्यमंत्री का ध्यान खींचा और मुख्यमंत्री ने तत्काल एक्शन लेते हुए कड़ी कार्रवाई कर सूचित करने के निर्देश दिए।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal