दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी में सक्रिय चक्रवाती दबाव के कारण मध्यप्रदेश में अगले चार दिन तक मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश के कई हिस्सों में 24 अक्तूबर तक हल्की बारिश और बिजली चमकने की संभावना बनी हुई है। भोपाल, इंदौर और जबलपुर संभाग के अधिकतर जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
इन जिलों में बारिश की चेतावनी
मंगलवार को मौसम विभाग ने हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, डिंडोरी, मंडला और बालाघाट जिलों में बारिश के साथ तेज गर्जना का अलर्ट जारी किया। 22 अक्तूबर को चक्रवात का असर और तेज रहेगा। इस दिन इंदौर, भोपाल, राजगढ़, शाजापुर, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, देवास, सीहोर, विदिशा, रायसेन, सागर, नरसिंहपुर, दमोह, जबलपुर और अनूपपुर समेत करीब 30 जिलों में मौसम का मिजाज बदला रह सकता है। 23 और 24 अक्तूबर को भी प्रदेश के दक्षिणी जिलों में हल्की वर्षा की संभावना है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal