चक्रवाती तूफान ताउते ने बीते दिन महाराष्ट्र में अपना असर दिखाया, तो वहीं उसके बाद इसने गुजरात में प्रवेश किया. कोरोना संकट के बीच आए इस तूफान ने कई जगह तबाही मचाई, तूफान के कारण बड़ी तैयारियां भी करनी पड़ीं, जिसकी वजह से नुकसान को कुछ हदतक काबू में किया जा सका. सामान्य गति से काफी तेज़ चलने वाली हवाओं के बीच तूफान ने कैसे तबाही मचाई, इससे जुड़े अहम प्वाइंट्स को जानिए…

चक्रवाती तूफान ताउते ने बीते दिन महाराष्ट्र में अपना असर दिखाया, तो वहीं उसके बाद इसने गुजरात में प्रवेश किया. कोरोना संकट के बीच आए इस तूफान ने कई जगह तबाही मचाई, तूफान के कारण बड़ी तैयारियां भी करनी पड़ीं, जिसकी वजह से नुकसान को कुछ हदतक काबू में किया जा सका. सामान्य गति से काफी तेज़ चलने वाली हवाओं के बीच तूफान ने कैसे तबाही मचाई, इससे जुड़े अहम प्वाइंट्स को जानिए…
1. सोमवार देर रात को गुजरात के तटीय इलाकों में पहुंचा ताऊते तूफान, तेज हवाओं की रफ्तार 185 किमी प्रति घंटे तक पहुंच गई.
2. अरब सागर से उठे इस तूफान ने मुंबई में तांडव मचाया, गुजरात जा रही दो नौकाएं लापता, 410 यात्री सवार थे. नौसेना की तलाश जारी.
3. मुंबई में ताउते तूफान के कारण 6 लोगों की मौत, 9 लोग घायल हुए. मुंबई में 70 से 80 किमी प्रति घंटे थी हवाओं की रफ्तार.
4. मुंबई के कोलाबा इलाके में सबसे तेज रही हवाओं की रफ्तार, यहां 108 किमी प्रति घंटे की तेज रफ्तार से चली हवा, कई जगह पेड़ गिरे.
5. तेज हवाओं के चलते मुंबई के कई इलाकों में गिरे पेड़, पेड़ों को काटकर रास्तों को खाली किया गया. बीएमसी की टीमें लगातार सड़कों पर एक्टिव रहीं.
6. तूफान के चलते मुंबई के खार इलाके में होर्डिंग गिरी, कई जगह पानी भरने की समस्या भी हुई. कुछ जगह सब-वे में पानी भरने के कारण लंबा जाम लग गया.
7. ताऊते तूफान का मुंबई लोकल पर भी दिखा असर, विक्रोली और घाटकोपर स्टेशन के बीच ट्रैक पर गिरा पेड़. हालांकि, लोकल को पहले ही बंद कर दिया गया था.
8. तूफान के खतरे के चलते बंद किया गया था मुंबई एयरपोर्ट, मोनोरेल भी बंद की गई थी.
9. तूफान के चलते मुंबई का मशहूर बांद्रा-वर्ली सी लिंक बंद है, ये सी लिंक दो दिन बंद रखने का फैसला लिया गया है.
10. तूफान के तांडव के बीच मोर्चे पर डटी NDRF, महाराष्ट्र-गुजरात के तटीय इलाकों में कई टीमें तैनात की गई हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal