लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देश के आठवें पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की 91वीं जयंती पर आज उनके जीवन पर आधारित एक पुस्तक का विमोचन करेंगे। यह कार्यक्रम विधानभवन के सेंट्रल हाल में आयोजित किया जाएगा।जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को केंद्र की मंजूरी, 3 हजार हेक्टेयर जमीन की पहचान
सपा के विधान परिषद के सदस्य तथा चन्द्रशेखर मेमोरियल ट्रस्ट के चेयरमैन यशवंत सिंह ने बताया कि यह किताब वरिष्ठ पत्रकार धीरेन्द्र नाथ श्रीवास्तव ने लिखी है। विधान परिषद सदस्य यशवंत सिंह ने बताया कि चंद्रशेखर स्मारक ट्रस्ट प्रत्येक वर्ष चंद्रशेखर जयंती के अवसर पर समाज के बुजुर्ग एवं युवा लोगों को उनके विचारों से अवगत करने के लिए एक पुस्तक का प्रकाशन करता है।
सिंह ने बताया यह पुस्तक पूर्व प्रधानमंत्री के संसद में दिए गए भाषणों और उनके राष्ट्रवाद पर लिखी गयी है। इस पुस्तक विमोचन कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष ह्रदय नारायण दीक्षित होंगे।