कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए मंगलवार देर रात 20 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी. इसमें सबसे प्रमुख नाम पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन बंसल का रहा. उन्हें पार्टी ने एक बार फिर से चंडीगढ़ से मैदान में उतारा है. पिछली बार वह बीजेपी की किरण खेर से हार गए थे. इस सीट पर नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी की भी नजर थी. उन्होंने भी बाकायदा इस सीट के लिए दावेदारी की थी. लेकिन बाजी बंसल के हाथ लगी.
इसके साथ ही पार्टी ने गुजरात की 4 सीटों के लिए भी उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए. गुजरात की जामनगर सीट से कांग्रेस ने मुनुभाई कुनुरिया को अपना उम्मीदवार बनाया है. इससे साफ हो गया है कि इस सीट से अब हार्दिक पटेल नहीं लड़ पाएंगे. कांग्रेस ने झारखंड 4 और कर्नाटक के 2 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया. ओडिशा, दादरा नगर हवेली से 1-1 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया.
इस लिस्ट में दूसरा बड़ा नाम सुबोधकांत सहाय का है. कांग्रेस ने रांची से उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस ने गांधीनगर में बीजेपी उम्मीदवार अमित शाह के सामने डा. सीजे चावड़ा को उतारा है.
गांधीनगर से डॉ. सीजे चावड़ा
पूर्वी अहमदाबाद से गीताबेन पटेल
सुरेंद्रनगर से सोमाभाई पटेल
जामनगर से मुनुभाई कंडोरिया
हिमाचल प्रदेश
कांगड़ा से पवन काजल
झारखंड
रांची से सुबोध कांत सहाय
सिंहभूमि (एसटी) से गीता कोरा
लोहारडागा (एसटी) से सुखदेव भगत
कर्नाटक
धारवाड़ से विनय कुलकर्णी
दावानागेरे से एचबी मनजप्पा
ओडिशा
जाजपुर (एससी) से मानस जेना
कटक से पंचानन कानूनगो
पंजाब
गुरुदासपुर से सुनील जाखड़
अमृसर से गुरजीत सिंह
जालंधर (एससी) से संतोख सिंह चौधरी
होशियारपुर (एससी) से डॉ. राजकुमार छाब्बेवाल
लुधियाना से रवनीत सिंह बिट्टू
पटियाला से प्रनीत कौर
चंड़ीगढ़
चंड़ीगढ़ से पवन कुमार बंसल
दादरा नगर और हवेली
दादरा नगर और हवेली (एसटी) से प्रभू रतनभाई टोकिया
इसके साथ ही कांग्रेस ने ओडिशा विधानसभा के लिए 9 उम्मीदवारों के नामों का भी ऐलान कर दिया है. ओडिशा विधानसभा चुनाव लोकसभा चुनावों के साथ ही होने हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal