घोटाला: लालू की जमानत पर सुनवाई 11 फरवरी को आएगा ये फैसला….

आज सुनवाई के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लालू यादव अदालत में पेश हुए, वहीं राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव अदालत पहुंचे थे. उल्लेखनीय है कि इससे पहले अदालत ने लालू प्रसाद यादव को अंतरिम जमानत दे दी थी. पिछली सुनवाई के दौरान भी लालू की पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई थी. इसके साथ तेजस्वी और राबड़ी देवी अदालत में व्यक्तिगत तौर पर पेश हुए थे. अदालत ने कहा था कि 19 जनवरी को दस्तावेजों की छटनी की जाएगी. गौरतलब है कि 6 अक्टूबर को अदालत ने सीबीआई मामले में राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव और बाकी आरोपियों की जमानत को मंजूरी दे दी थी. सीबीआई ने अदालत में नियमित जमानत का विरोध करते हुए कहा था कि इसका प्रभाव जांच पर हो सकता है.


आईआरसीटीसी घोटाला मामले में पटियाला हाउस कोर्ट में शनिवार को सुनवाई पूरी कर ली है. सुनवाई के बाद अदालत ने लालू यादव की जमानत याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है. अब इस मामले की अगली सुनवाई 11 फरवरी को होने वाली है. लालू यादव की ओर से नियमित जमानत के लिए याचिका दायर की गई थी, जिसपर सीबीआई ने विरोध जताया था.

इन तस्वीरों को देखकर आप भी कहेगें ‘प्यार की मां की आंख’

वहीं, मनी लॉन्ड्रिंग केस में अदालत ने राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव समेत अन्य आरोपियों को एक-एक लाख के निजी मुचलके पर अंतरिम जमानत प्रदान की थी. खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए लालू यादव अदालत में पेश नहीं हो सके थे. इस मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय कर रही है. ईडी की चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए अदालत ने सभी आरोपियों को समन जारी किया था. आपको बता दें कि लालू यादव पहले ही चारा घोटाले में सजा काट रहे हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com