घूम घूम कर खड़ी कर ली 70 हज़ार डॉलर की कंपनी , फिलीपींस के मनीला में रहने वाली एलीन एडालिड ने 19 साल की उम्र में डी ला सल्ले यूनिवर्सिटी से बिजनेस मैनेजमेंट करने के बाद कॉर्पोरेट जगत में प्रवेश किया। उसने 300 डॉलर प्रति माह की ड्यूश बैंक की नौकरी को 21 साल की उम्र में छोड़ दिया।
मई 2014 में एलीन ने एक दोस्त के साथ मिलकर एडालिट गियर नाम से ऑनलाइन रिटेल बिजनेस शुरू किया। यह स्वास्थ्य और घर के बाहर सामान मुहैया कराने वाली कंपनी थी और इसके साथ ही वह बेल्जियम में शिफ्ट हो गईं।
कभी अपने टीनएज डायरी ब्लॉग I Am Aileen को फिर से लिखना शुरू किया, जो लाइफ स्टाइल और यात्रा ब्लॉग है। इसे ऑनलाइन ट्रैवल समुदायों के बीच काफी पसंद किया गया। वह अब अपने ऑनलाइन वेंचर से लगभग 5000 डॉलर महीना कमाती हैं और यूरोप व एशिया में कई जगहों पर महीने में कम से कम एक बार घूमने जाती हैं।