कश्मीर घाटी में भाजपा की संगठनात्मक गतिविधियों खासतौर से पार्टी नेताओं की सुरक्षा प्रबंधों की जमीनी हकीकत जानने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव वीरवार को कश्मीर दौरे पर पहुंच रहे हैं। इस दौरान वह घाटी में भाजपाइयों का मनोबल भी बढ़ाने के साथ बैठक भी करेंगे। साथ ही घाटी से अनुच्छेद 370 हटने के बाद बनी स्थिति की समीक्षा भी करेंगे।
पार्टी सूत्रों के अनुसार, राम माधव श्रीनगर में पार्टी नेताओं के साथ बैठक कर सियासी हालात के अलावा कश्मीर में सुरक्षा प्रबंधों का जायजा भी लेंगे। जम्मू से भाजपा के कश्मीर प्रभारी विबोध गुप्ता और महासचिव संगठन अशोक कौल भी वीरवार को कश्मीर पहुंचेंगे।
विबोध गुप्ता के अनुसार, राष्ट्रीय महासचिव राम माधव के दौरे की उन्हें आधिकारिक जानकारी नहीं है, लेकिन वह और प्रदेश महासचिव संगठन अशोक कौल एक सप्ताह के कश्मीर दौरे पर जा रहे हैं।
इस दौरान कश्मीर में पार्टी नेताओं की सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लेने के अलावा उन्हें पेश आ रही समस्याओं के निदान का भी प्रयास होगा। कश्मीर में पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया जाएगा और वह अपना काम और बेहतर तरीके से कर सकें।
वहीं पार्टी सूत्रों के अनुसार राम माधव पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाएंगे तथा पार्टी नेताओं से जमीनी हालात का फीडबैक भी लेंगे। इसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को इसकी रिपोर्ट देंगे।
उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले में पार्टी नेता वसीम बारी और उनके परिवार के दो सदस्यों की आतंकियों द्वारा की गई निर्मम हत्या के बाद पार्टी महासचिव का यह कश्मीर घाटी का दूसरा दौरा है।