फल हमारी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होते है. फलो के उपयोग से सुंदरता को भी बढ़ाया जा सकता है. फलो के इस्तेमाल से आपको किसी कॉस्मेटिक प्रोडक्ट से ज्यादा फायदा होता है.
दुनिया के इस देश में हैं ‘चुड़ैलों का गांव’ जहाँ रहती है 1000 से ज्यादा चुड़ैल
सबसे पहले इसमें नाम आता है नारियल का, नारियल का पानी मलाई के साथ मिला कर स्किन पर लगाने से दाग, धब्बे दूर हो कर नई कांति व कोमलता आती है.
यदि इसका नियमित रूप से इस्तेमाल किया जाए तो स्किन की ड्राइनेस स्वतः दूर हो जाएगी और साथ ही साथ झुर्रियों से बचाव होता है. नारियल पानी बालों के लिए बहुत अच्छा होता है.
घर में नींबू हमेशा मौजूद होता है, यह किसी भी सब्जी, किसी भी डिश का स्वाद बढ़ाता है. नींबू का रस सिर पर रगड़ने से सिर की गर्मी और खुश्की निकल जाती है. एक चम्मच नींबू का रस व एक चम्मच टमाटर का रस मिला कर नहाने से आधा घंटा पहले लगाए. इस लोशन के इस्तेमाल से स्किन के पोर्स की समस्या कम हो जाती है.
हम संतरा खाते है किन्तु इसके छिलके फेंक देते है, जबकि यह बहुत ही फायदेमंद होते है. इन छिलको को फेंकने के बजाय इसे सूखा कर पीस कर बेसन में मिक्स कर उबटन बना लीजिए. इस उपाय को नहाने के समय इस्तेमाल करे.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal