Washington : अमेरिका के जॉर्जिया में अजीबोगरीब मामला सामने आया है। दरअसल, लिजा नामक महिला अपने सौतेले बेटे के साथ रहती है। उसे कुछ दिनों से घर के अंदर अजीबोगरीब आवाज सुनाई दे रही थी।
बीजेपी से दूरी बना लेंगी महबूबा मुफ्ती… एक कार्यक्रम में दिया यह कड़ा बयान
हालांकि, शुरुआत में उन्होंने नजरअंदाज कर दिया, लेकिन एक दिन जब उन्होंने छत तुड़वाकर देखा तो हैरान रह गई। लीजा ने बताया जब पहली बार अपने घर में उन्होंने अजीब सी आवाजें सुनीं, तो उसे यह सोचकर इग्नोर कर दिया की पास वाले इलाके का शोर-शराबा होगा।
करीब 6 महीने तक यही सिलसिला चलता रहा। एक दिन उनसे रहा न गया तो उन्हों इस आवाज से छुटकारा पाने के लिए विशेषज्ञ की मदद ली। जब एक्सपर्ट ने घर का मुआयना किया तो खुलासा हुआ कि कमरे की सीलिंग में करीब एक लाख बीस हजार मधुमक्खियों ने अपना डेरा जमा रखा है।
इस दौरान उन्होंने उसी सीलिंग में 60 lbs (27 किलो) शहद तैयार किया था। पहले तो मधुमक्खियों को देख लीजा की चीख निकल गई। लेकिन जैसे ही शहद पर नजर पड़ी, बिना वक्त गंवाए उसे थोड़ा सा डब्बे में भर लिया। बाद में विशेषज्ञों ने घर में धुंआ कर मधुमक्खियों को निकाला और सीलिंग को बंद कर दिया ताकि वे दोबारा यहां अपना घर न बना सकें।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal