सोशल मीडिया के दीवानों को मंगलवार को फेसबुक यूजर्स को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। फेसबुक ने बताया कि उसकी सोशल नेटवर्क साइट के साथ ही उसकी सहयोगी साइट इंस्टाग्र्राम को लेकर भी यूजर्स को मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
दोनों ही साइटों के खुलने में दिक्कतें आई,लेकिन कंपनी ने इसके कारणों के बारे में जानकारी नहीं दी है। पिछले दो हफ्ते के दौरान यह दूसरा मौका है जब तकनीकी कारणों से फेसबुक साइट खुलने में दिक्कत आई।
इंडिपेंडेंट मॉनिटरिग साइट डाउनडिटेक्टर ने एक मैप के माध्यम से बताया कि पुरी दुनिया, खासकर उत्तरी अमेरिका, यूरोप और एशिया के ज्यादातर हिस्से में फेसबुक को ओपेन करने में यूजर्स को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर इस दौरान हैशटैग फेसबुक डाउन ट्रेंड में बना रहा। दिन के दोपहर में ट्विटर पर पोस्ट कर फेसबुक ने बताया था कि फेसबुक के एप्स को खोलने में आ रही दिक्कतों के बारे में उसे पता है।
तकनीकी खामी को जल्द से जल्द दूर करने के लिए काम चल रहा है। लेकिन सोशल साइट ने इसकी वजह नहीं बताई।