भारतीय टीम के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज गौतम गंभीर ने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के भविष्य को लेकर कहा है कि अगर इस साल आइपीएल नहीं होता है तो फिर उनके लिए टीम इंडिया में वापसी करना मुश्किल हो जाएगा। गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स हिंदी के शॉ क्रिकेट कनेक्टेड में धौनी के भविष्य पर अपनी राय रखते हुए ये बात कही है।
गंभीर ने कहा है, “अगर इस साल आइपीएल नहीं होता है तो फिर एमएस धौनी के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करना काफी मुश्किल हो जाएगा। एक साल तक कोई क्रिकेट नहीं खेलेगा तो फिर उस खिलाड़ी को किस आधार पर टीम में सलेक्ट किया जाएगा। ऐसे में एमएस धौनी के लिए उपयुक्त रिप्लेसमेंट केएल राहुल हो सकते हैं, क्योंकि जब से मैंने उनका प्रदर्शन एक बल्लेबाज और एक विकेटकीपर के तौर पर व्हाइट बॉल क्रिकेट में देखा है वो शानदार रहा है।”
ये खिलाड़ी ले सकता है धौनी की जगह
गौतम गंभीर ने ये भी स्वीकार किया है कि निश्चित रूप से केएल राहुल की विकेटकीपिंग एमएस धौनी जैसी नहीं हो सकती, लेकिन टी20 क्रिकेट के हिसाब से देखा जाए तो वे एक उपयोगी खिलाड़ी हैं जो नंबर 1 से नंबर 4 तक बल्लेबाजी कर सकते हैं। गंभीर ने कहा है, “केएल राहुल की विकेटकीपिंग धौनी जैसी नहीं है, लेकिन वे अपना सौ फीसदी दे सकते हैं, क्योंकि टी20 क्रिकेट में आपको एक ऐसा बल्लेबाज चाहिए होता है जो तेजी से रन बना सके।”
बाएं हाथ के दिग्गद बल्लेबाज गौतम गंभीर ने कहा है, “यदि आइपीएल नहीं होता है तो एमएस धौनी के पास वापसी के बेहद कम मौके हैं। अंततः, आप भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, इसलिए जो भी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करता है और भारत को मैच जिता सकता है, उसे टीम के लिए खेलना चाहिए। जहां तक उनके रिटायरमेंट की योजना है, वह उनकी व्यक्तिगत पसंद है।”