पूर्व रक्षामंत्री और गोवा के मुख्यमंत्री मaनोहर पर्रिकर का इलाज अब दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में होगा। मनोहर पर्रिकर विशेष चार्टर्ड विमान से शनिवार दोपहर दिल्ली पहुंचे। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए एम्स में भर्ती करा दिया गया है, जहां पर अनुभवी डॉक्टरों की निगरानी में उऩका इलाज किया जाएगा।
समाचार एजेंसी पीटीआइ के मुताबिक, इससे पहले गोवा में मुख्यमंत्री कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया था कि सीएम पर्रिकर सुबह 10ः30 बजे विशेष विमान से दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे। उन्हें आगे के इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक, गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर विशेष विमान से शनिवार डेढ़ बजे दिल्ली पहुंचे, यहां उन्हें एम्स में इलाज के लिए भर्ती करा दिया गया है।
गौरतलब है कि गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर इसी महीने 6 सितंबर को ही अमेरिका से इलाज कराकर भारत लौटे हैं। सीएम का इलाज होने में लंबा वक्त लग सकता है, इसलिए उन्होंने पार्टी से कोई वैकल्पिक व्यवस्था करने का अनुरोध किया है। जानकारी के मुताबिक,पर्रिकर ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को फोन कर कहा है कि राज्य में नेतृत्व के लिए कोई दूसरी व्यवस्था की जाए।
इससे पहले पर्रिकर को गुरुवार शाम को कैंडोलिम के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इससे पहले पर्रिकर (62) इससे पहले भी इलाज के लिए अमेरिका में करीब तीन महीने रहे थे।