गोली से उड़ाया: गाने के लिए खड़ी नहीं हो पाई गायिका

पाकिस्तान में महिलाओं के खिलाफ हो रहे क्रूरतम अपराधों में अब एक और जुड़ गया है। जहां एक गर्भवती गायिका गाने के लिए खड़ी नहीं हो सकी, तो गोली मारकर उसकी हत्याकर दी गई। गायिका की हत्या के दो दिन बाद इस पूरे वाकये का विडियो सामने आया है।

24 वर्षीय समीना समून, जिन्हें समीना सिंधु के नाम से भी जाना जाता है, कांगा गांव में एक इवेंट में गाने पहुंची थीं। इस कार्यक्रम के दौरान तारीक अहमद जतोई नाम के शख्स ने समीना को गाने के लिए उठने को कहा। समीना ने कथित तौर पर उठने से मना कर दिया क्योंकि वह गर्भवती थीं। लेकिन समीना का इनकार जतोई को नागवार गुजरा, जो कथित तौर पर नशे में धुत था और उसने समीना की गोली मारकर हत्या कर दी। 

हालांकि, विडियो में देखा गया है कि समीना मना करने के बावजूद खड़ी होकर गा रही थीं और लोग उनपर पैसे फेंक रहे थे। लेकिन उनके खड़े होने के कुछ देर बाद ही गोली चला दी गई। यह विडियो क्लिप इस्लामाबाद के एक मानवाधिकार कार्यकर्ता कपिल देव ने ट्विटर पर शेयर किया है। 24 वर्षीय इस गायिका को बाद में अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। महिला के पति ने आरोपी पर डबल मर्डर केस फाइल करने की मांग की है क्योंकि उसने महिला के साथ ही अजन्मे बच्चे की भी हत्या की है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और जांच शुरू की जा चुकी है। 
 
 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com