गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र में बनने वाले प्लास्टिक पार्क को मंजूरी दे दी गई है। यहां 52 एकड़ से प्लास्टिक पार्क बनाया जाएगा। इस परियोजना की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट अप्रैल 2021 तक तैयार हो जाएगी। इसके अलावा गोरखपुर में आठ हजार करोड़ रुपये से बन रहा खाद कारखाना जून-जुलाई तक चालू हो जाएगा। यहां पर कौशल विकास केंद्र भी बनाया जाएगा, जहां युवाओं को प्रशिक्षण देकर उन्हें खाद कारखाना में समायोजित किया जाएगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ खाद कारखाना का निरीक्षण करने के बाद केंद्रीय उर्वरक एवं रसायन मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इससे पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री सुबह गोरखपुर पहुंचे। गोरखनाथ मंदिर में गुरु गोरक्षनाथ का दर्शन-पूजन कर हिन्दुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (एचयूआरएल) में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने पहुंचे
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal