अपराध के कई मामले हैं जो हैरान करने वाले हैं. फिलहाल जो मामला सामने आया है वह गुरुग्राम के सेक्टर-83 का है जहाँ एक 30 वर्षीय आदमी को अपने पड़ोसी की बेरहमी से हत्या करने के आरोप में गिरफ्त में ले लिया गया है. इस मामले में मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने बीते गुरुवार को ही इस बारे मे बात की और कहा कि ”मृतक आदमी के आरोपी की पत्नी के साथ संबंध थे जिसे लेकर आरोपी ने असहमति जताई थी लेकिन दोनों नहीं माने,इस वजह से उसने यह कदम उठाया.”

इस मामले में यह भी बताया गया है कि अरेस्ट आदमी की पहचान रमेश यादव उर्फ टीनू के रूप में हुई है, वह सिकंदरपुर (बाधा) गांव का रहने वाला है. वहीं इस मामले मे बात करते हुए पुलिस ने बताया कि “सेक्टर 83 के गोलचक्कर के समीप टीनू ने विक्रम यादव पर स्टील की रॉड से कई बार वार किए. टीनू को सेक्टर 90 के एक फ्लैट से अरैस्ट किया गया है. एक दिन आरोपी अपने कार्य पर गया व उस दौरान वह जल्दी घर लौट आया. उस दौरान उसने देखा कि उसकी पत्नी की चीखने की आवजें आ रहीं हैं वह यह सोचकर भीतर गया कि पत्नी किसी मुसीबत मे होगी लेकिन जब उसने अंदर जाकर देखा तो पत्नी उसके पडोसी के ऊपर लेटकर संबंध बना रही थी.”
वहीं इस मामले में आगे पुलिस ने बताया, ”उस दौरान वह चिल्लाया तो दोनों उठने लगे लेकिन पड़ोसी का प्राइवेट भाग उसकी पत्नी के व्यक्तिगत अंगों मे फंस गया जिससे गुस्साएं पति ने उसका प्राइवेट भाग काट दिया व उसे मार दिया.” खबरों के मुताबिक पुलिस ने इस केस में इस्तेमाल हुई रॉड को बरामद कर आरोपी को गिरफ्त में ले लिया है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal