गूगल ने Google Photos के लिए नए AI आधारित फीचर जारी किए हैं। Google Photos अब एआई की मदद से फोटो और वीडियोज यूजर के लिए ऑर्गेनाइज करेगा।
नए अपडेट के साथ Google Photos में Photo Stack फीचर आया है जो कि एक जैसे दिखने वाले सभी फोटोज को लाइब्रेरी में एक जगह रखेगा। इसके अलावा दूसरा एआई फीचर Google Photos में स्क्रीनशॉट, फोटो, डॉक्यूमेंट आदि सभी को फिल्टर करके अलग-अलग रखेगा।
Google Photos में अब यूजर्स किसी फोटो-वीडियो के लिए रिमाइंडर सेट कर सकेंगे। रिमाइंडर के डेट पर एप आपको अलर्ट देगा। इन दोनों फीचर को धीरे-धीरे एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स के लिए जारी किया जा रहा है।
गूगल ने गूगल फोटोज के इन फीचर की जानकारी अपने ब्लॉग में दी है। ये सभी फीचर्स ऑटोमैटिक काम करेंगे। नए अपडेट के बाद यदि आपके पास कोई इनिविटेशन कार्ड गैलरी में है तो उसके बारे में भी एप आपको अलर्ट देगा।
इन नए फीचर की मदद से आप किसी फोटो-वीडियो या डॉक्यूमेंट को आसानी से सर्च कर पाएंगे। सेव करने के 30 दिन के बाद यूजर्स स्क्रीनशॉट या डॉक्यूमेंट फीचर को Google Photos में आर्काइव कर सकेंगे।