हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि गुलाम कश्मीर (POK) भारत का अभिन्न अंग है और इस पर हमारा अधिकार है। नरेंद्र मोदी सरकार ने कश्मीर पर साफ और स्पष्ट नीति अपनाई है और इसकी बदौलत गुलाम कश्मीर पर भारत का कब्जा हाेगा।
विज यहां कार्यकर्ता सम्मलेन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भारत के विभाजन के समय जम्मू-कश्मीर के तत्कालीन राजा हरि सिंह ने पूरा जम्मू- कश्मीर भारत को सौंपा था, लेकिन पिछली सरकारों ने इस पर ध्यान नहीं दिया।
यही कारण है कि गुलाम पर भारत की नीति स्पष्ट नहीं रही। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में सरकार ने कई ऐतिहासिक फैसले लेने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार ने कश्मीर और गुलाम कश्मीर पर सही नीति अपनाई है। इसके बदौलत अब जल्द ही गुलाम कश्मीर भारत में होगा।
केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को समाप्त करके कश्मीर से कन्याकुमारी तक एक अखंड भारत का निर्माण किया है।