गुरदासपुर में बाढ़: नवोदय विद्यालय दबुडी में फंसे बच्चों का किया गया रेस्क्यू

गुरदासपुर के दोरांगला कस्बे में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में 400 छात्र बाढ़ के पानी में फंस गए थे। जिन्हें सेना और NDRF की टीम ने शिक्षकों के साथ सुरक्षित रेस्कयू कर लिया है। इस घटना पर पंजाब शिक्षा विभाग ने नवोदय विद्यालय के प्रिंसिपल को शो कॉज नोटिस भेजा है। सरकार द्वारा छुट्टी का एलान करने के बावजूद बच्चों को स्कूल में रखने और उनकी सुरक्षा खतरे में डालने पर यह नोटिस जारी किया गया है। इस लापरवाही पर प्रिंसिपल से जवाब तलब किया गया है। बता दें कि रावी दरिया का पानी किनारे पार कर लगभग नाै किलोमीटर दूर तक पहुंच गया था। पानी तेजी से कलानौर की ओर बढ़ा जिससे आस-पास के सभी गांवों में पानी भर गया।

इसी के रास्ते में दबूड़ी जवाहर नवोदय विद्यालय और कई अन्य गांव थे। जवाहर नवोदय विद्यालय में लगभग पांच फीट पानी भर गया था जिससे मौके पर छात्रों में हड़कंप मच गया था।

प्रिंसिपल नरेश कुमार से फोन पर हुई बातचीत के अनुसार, स्कूल में विभिन्न कक्षाओं के कुल 400 छात्र फंसे हुए थे जो छात्रावास में रह रहे थे। इसके साथ ही स्कूल के 40 शिक्षक और कर्मचारी भी स्कूल में ही फंसे थे। स्कूल प्रबंधन ने प्रशासन से मदद की अपील की थी।

रावी का जलस्तर बढ़ने से कई गांव डूबे
रावी दरिया में लगातार पानी का स्तर बढ़ने और कई जगह से धुस्सी बांध टूटने के कारण गांवों में पानी भरता जा रहा है। गाहलड़ी 66 केवी सब स्टेशन भी पानी की चपेट में आ गया जिसके बाद उसे बंद कर दिया गया है। बिजली सप्लाई बंद होने से लोगों की समस्याएं दोगुनी हो गई हैं।

जिला प्रशासन द्वारा रावी में जलस्तर लगातार बढ़ने से नजदीकी गांवों के लोगों को चौकस रहने की सलाह दी गई है। इसी तरह दरिया ब्यास में भी जल स्तर बढ़ रहा है। जिसके कारण धुस्सी पार स्थित श्री हरगोबिंदपुर, टांडा, फत्ता, कुल्ला, गंदूवाल व रड़ा मंड के घरों में भी पानी घुस गया है जिससे लोगों की मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com