गुजरात के गांधीनगर में गरबा पर पथराव करने पर वालों पर बड़ी कार्रवाई की जा रही है। गरबा के दौरान हुई हिंसा मामले में भूपेंद्र पटेल सरकार ने बड़ा एक्शन लेते हुए दंगाइयों की अवैध संपत्तियों को ध्वस्त करने का काम शुरू कर दिया है। बीते 24 सितंबर को बहियाल गांव में गरबा के दौरान पत्थरबाजी और हिंसा की घटना सामने आई थी। जिसके बाद अब बुलडोजर एक्शन शुरू हो गया और अवैध प्रॉपर्टी पर गुरुवार (09 अक्तूबर) सुबह-सुबह ही पीला पंजा गरजना शुरू हो गया।
जानकारी के अनुसार पहले चरण में प्रशासन 186 अवैध कब्जे जमींदोज कर देगा। इसके लिए इलाके में 500 से ज्यादा पुलिस बलों की तैनाती की गई है। वहीं अवैध कब्जा हटाने के लिए 20 जेसीबी और 50 ट्रकों के जरिए जमीन खाली कराने का काम तेजी से किया जा रहा है।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
