गुजरात के शिक्षा मंत्री भूपेंद्र सिंह चुडासमा का एक लेटर हेड विवाद की वजह बन गया है. रेप केस के दोषी आसाराम जेल में बंद हैं और राज्य सरकार के मंत्री ने उनके आश्रम को अपनी ओर से शुभकामनाएं भेजी हैं. भूपेंद्र सिंह चुडासमा ने आसाराम के संस्थान योग वेदांत सेवा समिति द्वारा 14 फरवरी को मनाए जाने वाली मातृ-पितृ वंदना कार्यक्रम की प्रशंसा की है.
आसाराम के आश्रम की तारीफ करते हुए गुजरात के शिक्षा मंत्री भूपेंद्र सिंह चुडासमा ने लिखा, ‘’ आपके इस कार्यक्रम से युवा अपने माता-पिता के प्रति अपनी जवाबदेही समझेंगे और अच्छे नागरिक बनेंगे.’’
राज्य सरकार में मंत्री ने लिखा कि आप इसी तरह के कार्यक्रम करते रहे ऐसी शुभेच्छा है. जब पत्रकारों की ओर से सवाल दागा गया तो मंत्री ने कहा कि शुभेच्छा भेजकर उन्होंने कोई गलती नहीं की है.
आपको बता दें कि 14 फरवरी को जहां दुनियाभर में वैलेंटाइन डे मनाया जाता है, तो वहीं आसाराम की संस्था मातृ-पितृ पूजन दिवस का आयोजन करती है. आजतक से बात करते हुए भूपेंद्र सिंह चुडासमा ने कहा कि ये लेटर उन्होंने ही लिखा है, जो अच्छा काम किया जा रहा है उन्होंने सिर्फ उसकी सराहना की है.
गौरतलब है कि बीते करीब 5 साल से आसाराम जेल में बंद है और बाहर आने की आस लगाए हुए है. हालांकि, कोर्ट की ओर से लगातार उसे फटकार और निराशा ही हाथ लगती रही है.