योगी ने कहा कि व्यापारियों के उत्पीड़न के खिलाफ आंदोलन और धरना-प्रदर्शन के दौरान आपसे महीने में कहीं न कहीं मुलाकात हो जाती रही है. लेकिन, पिछली सरकारें ऐसी थी कि उन्हें सुरक्षा सुव्यवस्था से कोई मतलब नहीं होता था. उस अराजकता के खिलाफ आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ता था. जब मुझे मुख्यमंत्री का दायित्व मिला, तो मैंने पहले पांच कदम उठाए थे, उसमें ये भी था कि कोई चिकित्सक और व्यापारी गुंडा टैक्स नहीं देगा. कोई गुंडा टैक्स लेने का प्रयास करेगा, तो उसकी कीमत जेल या रामनाम सत्य की यात्रा निकलेगी.

Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal