गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र इलाके में एक बड़ा हादसा हुआ है. शुक्रवार देर रात एक कार नहर में जा गिरी. बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुई कार में 4 युवक सवार थे और ये बरेली से चंडीगढ़ जा रहे थे.
![]()
हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम के एक दारोगा ने बहादुरी दिखाते हुए, नहर के तेज बहाव के बीच कूदकर एक युवक को बचा लिया. जबकि बाकी कार सवार तीनों युवकों का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है.
एनडीआरएफ को मौके पर बुलाया गया है. तीन युवकों की तलाश के लिए गंग नहर में रेस्क्यू और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. पुलिस अधिकारी के अनुसार कार में चार युवक पंकज, आशीष, मोनू और बन्नी सवार थे. चारों बरेली से चंडीगढ़ जा रहे थे. रास्ते में इन चारों को नोएडा में रुकना था. लेकिन शुक्रवार 11:45 बजे उनकी कार सर्विस लेन में जा रही थी. इसी दौरान गाड़ी अनियंत्रित हो गई और नहर में जा गिरी.
कार चला रहे युवक पंकज को पुलिस ने बचा लिया है. बाकी तीनों का अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है. सीओ कमेश नारायण पांडेय का कहना है कि कार को क्रेन के जरिए गंग नहर से निकाल लिया है. तीनों युवकों की एनडीआरएफ और गोताखोरों द्वारा तलाश की जा रही है.
इस दुर्घटना पर एनडीआरएफ के अधिकारी का कहना है कि रात के समय गंग नहर की सर्विस रोड पर अंधेरा होता है. ऐसे में तेज रफ्तार के कारण हादसे होते रहते हैं. कई हादसे नहर किनारे की सर्विस रोड पर पहले भी सामने आ चुके हैं और कई मौतें भी हो चुकी हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal