गलती से भी कभी अपनी फ्रेंड से यह बात शेयर ना करें, वरना हो जायेगा अनर्थ …

जाहिर सी बात है कि जब आप किसी को अपनी दिल से सहेली बनाती हैं तो, उसके साथ छोटी बड़ी सभी बातें शेयर करना मानों एक रिवाज़ सा बन जाता है। इंसान तो इंसान ही होता है, उसके मन में कुछ भी उल्‍टी सीधी बात आ सकती है आपके प्रति। इसलिये आपको अपने दिल की हर बात सहेली को नहीं बतानी चाहिये, क्‍योंकि इससे वह आपको नुकसान पहुंचा सकती है। आइये जानते हैं कुछ ऐसे राज जो आपको अपनी बेस्‍ट फ्रेंड तक से शेयर नहीं करनी चाहिये…

1. इच्छाएं जो वर्जित हैं :- ऐसी कुछ इच्‍छाएं होती हैं जो आपके लिये तो ठीक है पर वहीं दूसरों के लिये वर्जित होती हैं। दूसरे लोग उस बारे में बात नहीं करना पसंद करते और जो करता भी है उससे दूरी बना लेते हैं। अगर आपके अंदर भी कोई ऐसी इच्‍छा है तो उसे दिल में ही दबा कर रखें। अगर आपने उसे अपनी पक्‍की सहेली को बता दिया तो वह शायद आपको बुरा भला कहने लगे।

2. अपनी इनकम :- अपनी आय आर्थिक स्थिति अपनी सहेली को ना बताएं नहीं तो हो सकता है कि आप दोनों के रिश्‍ते में दूरी आ जाए। पैसे रिश्‍ते बदल सकता है। अगर आप उससे खराब पैसा कमाती हैं तो, कल को वह आपसे यह कह सकती है कि तुम्‍हारी यह चीज़ खरीदने की हिम्‍मत नहीं है क्‍योंकि तुम्‍हारे पास इतने पैसे नहीं है।

3. दोस्‍त के पार्टनर को पसंद करना :- अगर आप अपनी सहेली के पार्टनर को मन ही मन चाहने लगी हैं, तो उसे अपने दिल में ही रखें। अगर आप सोंचेगी कि वह तो आपकी पक्‍की सहेली है और उसे इस बात का बिल्‍कुल भी बुरा नहीं लगेगा तो, आप की सोंच गलत है।

4. कोई अजीब हादसा :- अगर आपके साथ या आपने खुद ही कोई गलत हरकत की है जैसे, आप किसी शादी-शुदा मर्द के साथ या फिर किसी लड़की के साथ गलत संबन्‍ध बनाया हो तो भगवान के लिये चुप रहें। अगर यह बात किसी और को पता चल गई तो वह आपका भांडा फोड़ सकता है।

5. किसी लड़के के साथ डेटिंग :- अगर आप उस लड़के साथ डेटिंग कर रही हैं, जिसके साथ आपको अपना भविष्‍य नहीं दिख रहा है, तो यह बात किसी के साथ शेयर ना करें। इस बात को अपनी बेस्‍ट फ्रेंड से भी ना बताएं क्‍योंकि बाद में आपका ही मजाक उडे़गा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com