बॉलीवुड का सबसे चर्चित जोड़ा दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. खास बात ये है कि दोनों ने कभी अपना रिश्ता पब्लिकली नहीं माना लेकिन फैंस से लेकर इंडस्ट्री के सभी सेलेब को इन लव बर्ड्स की खबर है.
हाल ही में दोनों पद्मावती का जश्न साथ मनाते दिखाई दिए थे. इस फिल्म में दीपिका रणवीर के काम को काफी सराहा गया है.
हाल ही में एक इवेंट पर रणवीर से पूछा गया कि उनके अंदर इतनी एनर्जी आती कहां से है तो इस पर रणवीर ने लाजवाब कर देने वाला जवाब दिया. उन्होंने रिपोर्ट से कहा, आपको नहीं मालूम मेरी गर्लफ्रेंड कौन है?
इस जवाब को सुनकर वहां मौजूद लोगों समेत खुद रणवीर भी मुस्कुराने लगे. सभी को पता है रणवीर इन दिनों दीपिका पादुकोण को डेट कर रहे हैं.
रणवीर से इवेंट में शादी का प्लान पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मेरे पास अभी कई बड़े प्रोजेक्ट हैं ऐसे में शादी करने का अभी कोई प्लान नहीं है.
वहीं दूसरी ओर देखें तो दीपिका भी अपने काम में काफी बिजी है. वो जल्द अपने फेवरेट को स्टार इरफान खान के साथ नजर आएंगी.
हाल ही में एक इंटरव्यू में दीपिका से उनका वैलेंटाइन डे प्लान पूछा गया था. उन्होंने बताया कि हर दिन का जश्न मनाना चाहिए. वे अपनी अगली फिल्म की तैयारी में जुटने जा रही हैं और इस वैंलेंटाइंस डे वह काम करेंगी. दीपिका विशाल भारद्वाज की अगली फिल्म में अभिनेता इरफान खान के साथ काम करेंगी.
बता दें पिछले दिनों दीपिका पादुकोण ने श्रीलंका में बॉयफ्रेंड रणवीर कपूर के साथ नए साल का जश्न मनाया था.
>दोनों को कई मौकों पर साथ देखा गया है. पिछले दिनों रणवीर ने दीपिका के पापा प्रकाश पादुकोण के साथ भी एक तस्वीर पोस्ट की थी.