गर्मी से राहत पाने के इस चीजों का सेवन जरूर करें

सर्दियां खुलकर खाने का मौसम है और गर्मियां खाने में एहतियात बरतने का. लेकिन प्रकृति का करिश्‍मा तो देखिए, गर्मियों में उसने हमारे लिए ऐसे फल-सब्जियां उगाई हैं, जो पानी से भरपूर हैं. इसलिए आज हम आपको बता रहे हैं, कुछ ऐसे आहार के बारे में, जिन्हें आप इन तपती गर्मियों में अपनी डाइट में शामिल कर लें और स्‍वस्‍थ बने रहें.

कॉर्न या मकई – गर्मियों में मीठी ताज़ी कॉर्न से बढ़कर और कुछ नहीं. कॉर्न में पाया जाने वाला एंटी ऑक्सीडेंट नेचुरल सनग्लास की तरह कार्य करता है.

आइस कॉफ़ी- गर्मी की सुबह की शुरुआत करने का सबसे बेहतरीन तरीका आइस कॉफ़ी होता है. रोजाना एक कप आइस कॉफ़ी पीने से पेट में ठंडक रहती है और स्किन कैंसर की संभावना कम हो जाती है.

टमाटर- यूं तो टमाटर हर मौसम के लिए उपयोगी होता है, लेकिन गर्मियों में इसका महत्व और बढ़ जाता है. टमाटर की जगह इसका सूप भी ले सकते हैं. टमाटर खाने से शरीर पर अल्ट्रावायलट किरणों का प्रभाव 50% तक कम हो जाता है.

तरबूज- गर्मियों में सबसे ज्यादा तरबूज ही पसंद किया जाता है. तरबूज में 95% पानी होता है. इसके सेवन से न सिर्फ शरीर में तरलता बनी रहती है बल्कि यह पाचन को भी दुरुस्‍त रखता है.

कोल्ड टी- कोल्ड टी का एक बड़ा गिलास गर्मी के दिनों में आपको तरोताजा रखता है. अध्ययन बताते हैं कि रोजाना चाय पीने से अल्जाइमर और डायबिटीज का खतरा कम रहता है. साथ ही यह इसमें पाया जाने वाला एंटी ऑक्सीडेंट दांतों और मसूड़ों को भी स्वस्थ रखता है.

दही – दही हर रूप में फायदेमंद होता है. चाहे आप सिर्फ दही खाएं या उसका छांछ या लस्‍सी बनाकर पिएं. चाहें तो उसका रायता भी बना सकते हैं. दही की तासीर भी ठंडी होती है, इसलिए गर्मियों में यह बहुत फायदेमंद होता है.

 
 
 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com