मई, जून का महीना सबसे गर्म महीना होता है लेकिन इससे राहत दिलाने का काम करते हैं देश के अलग-अलग जगहों पर होने वाले रंग-बिरंगे फेस्टिवल्स। जिसमें शामिल होकर आप एक साथ दो चीज़ें एन्जॉय कर सकते हैं। फेस्टिवल के अनोखे रंगों और कल्चर को देखने के साथ घूमना-फिरना भी। तो आइए जानते हैं जून माह के प्रमुख फेस्टिवल्स के बारे में।

शिमला समर फेस्टिवल- हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला का नज़ारा ही अलग होता है यहां होने वाले समर फेस्टिवल के दौरान। वैसे तो शिमला में हमेशा ही टूरिस्ट्स की भीड़ नज़र आती है लेकिन समर फेस्टिवल में यहां की रौनक दोगुनी हो जाती है। जिसमें शामिल होकर हिमाचल के लोकनृत्य, गीत, खानपान, पहनावे जैसी कई चीज़ों को एन्जॉय कर सकते हैं। 60 के दशक से ही शिमला में समर फेस्टिवल का आयोजन होता रहा है और इसकी लोकप्रियता आज भी वैसी ही बरकरार है। पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ ही हिमाचल की कला और संस्कृति को जीवित रखने का भी बेहतरीन जरिया है ये फेस्टिवल।

कहां
शिमला
कब
2-7 जून 2019
सगा दवा फेस्टिवल- पूरे एक महीने चलता है ये फेस्टिवल जो बौद्ध धर्म में बहुत ही महत्व रखता है खासतौर से तिब्बती और सिक्किम के महायान बौद्ध भिक्षुओं के लिए। यहां के मोनेस्ट्री में इस दौरान कई तरह के रीति-रिवाज़ देखने को मिलते हैं। गौतम बुद्ध के जन्म से लेकर उनके ज्ञानोदय और मृत्यु तक के सफर को भी इस फेस्टिवल में प्रस्तुत किया जाता है। बौद्ध भिक्षु, भगवान बुद्ध की याद में बटर लैंप्स जलाते हैं। उनका मानना है कि ये बटरलैंप्स उन भक्तों को रोशनी और राह देता है जो कहीं खो गए हैं।

सिक्किम के मोनेस्ट्री में तो पूरे दिन प्रार्थना चलती रहती है। ये इंडिया के बहुत ही खास फेस्टिवल्स में से एक है। जिसमें शामिल होकर आप सिक्किम की खूबसूरती को एक्सप्लोर करने के साथ ही यहां के अलग कल्चर का एक्सपीरियंस भी ले सकते हैं।
कहां
सिक्किम, दार्जिलिंग
कब
8–26 जून 2019
गंगा दशहरा- पौराणिक कथाओं के अनुसार, गंगा दशहरा के दिन ही मां गंगा स्वर्ग से धरती पर आई थीं। संत भागीरथ ने उन्हें धरती पर बुलाने के लिए सैकड़ों साल तपस्या की थी। जिससे प्रसन्न होकर मां गंगा ने ऐसा किया था। फेस्टिवल पूरे 10 दिनों तक मनाया जाता है समापन वाले दिन को शुक्ल दशमी कहा जाता है।
इस दिन संत-महात्मा गंगा में स्नान करते हैं, मंत्रोच्चार के साथ मां गंगा की पूजा करते हैं। जून में मनाए जाने वाला ये फेस्टिवल हिंदुओं के लिए बहुत ही खास होता है।
कहां
ऋषिकेश
कब
12 जून 2019
सिंधु दर्शन फेस्टिवल- जून में मनाए जाने वाले रंगारंग फेस्टिवल्स में से ही एक है सिंधु दर्शन फेस्टिवल, जो लद्दाख में तीन दिनों तक मनाया जाता है। फेस्टिवल की शुरूआत 1997 से हुई थी। वैसे लद्दाख घूमने का बेस्ट सीज़न जून ही होता है मतलब अगर आप ट्रिप पर जाने की सोच रहे हैं लेकिन डेस्टिनेशन को लेकर कनफ्यूज़ हो रहे हैं तो लद्दाख का प्लान बनाएं। जब आप यहां के बेमिसाल खूबसूरती को एक्सप्लोर करने के साथ ही फेस्टिवल का भी हिस्सा बनकर यहां की संस्कृति से भी रूबरू हो सकते हैं।
कहां
लद्दाख
कब
12-14 जून 2019
ओचिरा काली- बहुत ही अलग तरह का फेस्टिवल है ये, जो पुराने समय में हुई एक लड़ाई की याद में लोग मनाते हैं। जिसमें दो समूह कायाकुलम और अलाप्पुझा के बीच लड़ाई हुई थी। पुरुष लड़ाकों के रूप में तैयार होते हैं और पानी में उतरकर ये लड़ाई करते हैं। इसमें इस्तेमाल किए जाने वाले औज़ार नकली होते हैं। टूरिस्ट्स इस नकली लड़ाई को भी बहुत एन्जॉय करते हैं और दूर-दूर से इसका आनंद लेने पहुंचते हैं।
कहां
ओचिरा, केरल
कब
16-17 जून 2019
आंबुची मेला- जून की गर्मी से बचने के साथ ही रिफ्रेश होने के लिए कहीं जाने की सोच रहे हैं तो गुवाहाटी का ऑप्शन रहेगा परफेक्ट क्योंकि यहां लगता है आंबुची मेला। जो तीन दिनों तक चलता है और इस दौरान कामाख्या मंदिर बंद रहता है। तीन दिनों बाद देवी की प्रतिमा को नहलाया जाता है और उसके बाद ही भक्त दर्शन के लिए आ सकते हैं।
कहां
गुवाहाटी
कब
22-25 जून
सेंट पीटर एंड पॉल फेस्टिवल- गोवा में ये फेस्टिवल मानसून आगमन के साथ ही संत पीटर और पॉल की बहादुरी के उपलक्ष्य खासतौर से यहां रहने वाले मछुआरा समुदाय के लोग मनाते हैं। नाच, गाने और भी अलग-अलग तरह के रंगारंग कार्यक्रमों द्वारा आपस में एन्जॉय करते हैं। तो गोवा के खूबसूरत बीचों को घूमने के साथ ही ये फेस्टिवल भी यहां के खास आकर्षणों में से एक है जिसे एक बार तो देखना बनता है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal