गदर 2 एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने स्टारकिड्स को मारा ताना

ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के अपोजिट फिल्म कहो ना प्यार है से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाली अमीषा पटेल का 2000 में बॉलीवुड में सिक्का चलता था। उन्होंने गदर: एक प्रेम कथा से लेकर हमराज और मंगल पांडे जैसी कई बड़ी फिल्मों में बड़े सितारों के साथ काम किया।

हाल ही में अमीषा पटेल ने बताया कि किसी भी कैंप का हिस्सा बनना किसी स्टार्स के लिए जरूरी है या नहीं। इसी के साथ गदर 2 में सकीना बनकर बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ाने वाली अभिनेत्री ने बातों ही बातों में आज की जनरेशन के एक्टर्स पर भी तंज कस दिया।

बॉलीवुड के किसी कैंप का हिस्सा बनना जरूरी है या नहीं?
मुंबई से दैनिक जागरण संवाददाता की रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्मीं पार्टियों में जाना या फिर किसी कैंप का हिस्सा बनना काम पाने में मदद करता है, ऐसा कई कलाकार कह चुके हैं। हालांकि, गदर 2 की अभिनेत्री अमीषा पटेल का मानना है कि दर्शकों को फर्क नहीं पड़ता है कि आप किस कैंप से हैं।

स्टारकिड्स सुहाना से लेकर खुशी तक को मारा ताना?
आज के स्टार किड्स इस इंडस्ट्री के नियम के अनुसार चल रहे हैं, पार्टी में जाते हैं, कैंप्स का हिस्सा हैं, लेकिन उनकी फिल्मों की बॉक्स ऑफिस सफलता देखें, तो पता चलता है ये सारी चीजें उनकी मदद नहीं कर रही हैं। कई स्टारकिड्स तो ऐसे हैं, जिनकी फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज भी नहीं हो रही हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com