खुशखबरी श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास हुए कोरोना निगेटिव

श्रीराम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र का दो दिवसीय अयोध्या दौरा आज से शुरू हो रहा है. वह आज शाम को दिल्ली से अयोध्या पहुंचेंगे. वह सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे. वह 8 और 9 सितंबर को राम मंदिर निर्माण संबंधी गतिविधियों में शरीक होंगे. नृपेंद्र मिश्रा ट्रस्ट के पदाधिकारियों व एलएनटी के इंजीनियर्स के साथ बैठक भी करेंगे.

इसके साथ ही श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास और श्रीकृष्ण जन्मस्थान न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास कोरोना निगेटिव होने के बाद सोमवार को गुरुग्राम के मेदांता मेडिसिटी से अयोध्या के लिए प्रस्थान करेंगे. 91 वर्षीय महंत जी के अयोध्या प्रस्थान से पहले सारी जांच करके एक बार फिर पूरी तसल्ली कर ली गई है.

मेदांता मेडिसिटी के सूत्रों के मुताबिक महंत नृत्यगोपालदास की सेहत अब बिल्कुल ठीक है. उनकी सभी रिपोर्ट्स ठीक आई है.

लिहाज़ा उनको सोमवार को डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को महंत नृत्य गोपाल से अस्पताल में उनके वार्ड में भेंट कर उनको अपनी शुभकामनाएं दीं.

महंत नृत्यगोपाल दास के साथ वडोदरा के डॉक्टर रनजीत हैं और वो उनके स्वास्थ्य की देखभाल कर रहे हैं. महंत नृत्यगोपाल दास के साथ उनके दो निजी सेवक साधु भी अब कोरोना निगेटिव हो गए हैं. सब साथ ही अयोध्या जाएंगे. वह सोमवार को अयोध्या धाम पहुंचकर सभी भक्तजनों को आशीर्वाद देंगे.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com