खुशखबरी: मूंछ रखने पर पांच गुना बढ़ कर मिलेगा मूंछ भत्ता…

एडीजी ने इन जवानों से शानदार मूंछों का राज पूछा और यह भी सवाल किया कि इसकी देखभाल कैसे करते हैं और कितना खर्च आता है। इस पर एक जवान ने कहा कि कई सालों से मूंछों के लिए सरकारी भत्ता महज 50 रुपये प्रतिमाह ही मिल रहा है। इसके बाद ही एडीजी ने इसे बढ़ाकर 250 रुपये प्रतिमाह तक करने का फैसला किया।

पीएसी में अब बड़ी और ताव देने वाली मूंछे रखने वाले जवानों के लिए अच्छी खबर है। अब उनका मूंछ भत्ता पांच गुना बढ़ाकर 250 रुपये प्रतिमाह कर दिया गया है। यह बढ़ोतरी पीएसी के मुखिया एडीजी की पहल पर हुई है। 11 जनवरी को पीएसी के एडीजी का पदभार ग्रहण करने के बाद विनोद कुमार सिंह कुम्भ के दौरे पर गए थे। यहां पीएसी के सेनानायक व जवानों से बात करने के दौरान ही पांच ऐसे जवान मिले हैं जिन्होंने लंबी व घनी मूंछे रखी हुई थी।

चुनाव: RLD के लिए गठबंधन में 3 सीटें तय एक और सीट पर हो सकता है ये फॉर्मूला….

1982 में पहली बार मिला था मूंछ भत्ता

यूपी पुलिस में 1982 में लखनऊ के तत्कालीन एसएसपी बीएस बेदी ने सबसे पहले प्राइवेट फंड से 20 रुपये मूंछ भत्ता दिया था। यह भत्ता कुछ साल तक रहा, फिर मिलना बंद हो गया था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com