दुनियाभर में Coronavirus का कहर जारी है। अमेरिका में 50 लोगों की मौत के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इमरजेंसी घोषित कर दी है। चीन के साथ ही ईरान और इटली को भी समझ नहीं आ रहा है कि इस बेहद घातक संक्रमण को रोकने के लिए क्या किया जाए? इस बीच, भारत से अच्छी खबर यह है कि यहां 10 मरीजों को पूरी तरह स्वस्थ्य कर लिया गया है।
केरल के शुरुआती तीन मरीजों के बाद अब जिन सात मरीजों को संक्रमण से पूरी तरह फ्री कर लिया गया है, उनमें पांच यूपी और एक-एक राजस्थान तथा दिल्ली के हैं।
इस बीच, सरकार ने बताया है कि भारत में Coronavirus से पीड़ित मरीजों की कुल संख्या 83 पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बताया गया है कि कुल 10 मरीजों को आइसोलेशन में रखने के बाद अब घर भेज दिया गया है। उनमें Coronavirus का कोई लक्षण नजर नहीं आया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि जिस भी मरीज में Coronavirus पाया जाता है, उसे एक निश्चित समय-सीमा तक अस्पताल के आइसोलेशन में रखा जाता है।
इसके बाद 14वें दिन से वायरस की मौजूदगी के टेस्ट किए जाते हैं। यदि रिजल्ट निगेटिव आता है तो 24 घंटे बाद फिर जांच होती है। यदि यह रिजल्ट भी निगेटिव आता है तो मरीज को Coronavirus से मुक्त घोषित कर दिया जाता है।
भारत में कोरोना वारयस का पहला केस जनवरी के आखिरी में सामने आया था। चीन की वुहाई यूनिवर्सिटी से लौटे तीन छात्रों में Coronavirus पाया गया था।
इसके बाद से इन्हें आइसोलेशन में रखा गया और लक्षणों का इलाज शुरू हुआ। कुछ दिन बात तीनों छात्र स्वस्थ्य हो गए और उन्हें घर भेज दिया गया।
Coronavirus का अब तक कोई टीका नहीं बना है। दुनियाभर में डॉक्टर अभी इसके लक्षणों का इलाज कर रहे हैं। जैसे सर्दी जुकाम, बुखार, बदन दर्द, थकान।