कोरोना वायरस के संकट काल की वजह से चल रहे लॉकाउन के कारण पंजाब सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। इसके मुताबिक ने एक बड़ा फैसला लिया है। पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (पीएसईबी) के 10वीं के छात्रों की बची हुई परीक्षाएं नहीं होंगी।
इन स्टूडेंट्स को उनके सभी छात्रों को प्री-बोर्ड एग्जाम के आधार पर अगली कक्षा में भेजा जाएगा। इसके अलावा कक्षा 5वीं से लेकर 9वीं तक के सभी छात्रों को भी अगली क्लास में प्रमोट कर दिया जाएगा।
हालांकि 12वीं की परीक्षाओं को लेकर अभी केंद्र सरकार के निर्देशों के आधार पर फैसला लेगी। यह जानकारी पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने ट्वीट करके दी।
सीएम ने ट्वीट कर कहा, ‘राज्य सरकार ने फैसला किया है कि कोरोना संकट के चलते पंजाब स्कूल एजुकेशन सिस्टम के तहत कक्षा 5वीं से 10वीं तक के छात्रों को बिना कोई परीक्षा लिए अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया जाएगा।
पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड के तहत आने वाली कक्षा 10वीं की परीक्षा अब नहीं होगी। 10वीं के स्टूडेंट्स को प्री बोर्ड एग्जाम के आधार पर पास किया जाएगा। वहीं 12वीं की बची परीक्षाओं को लेकर केंद्र सरकार के दिशा निर्देशों के आधारों पर काम करेगी।
बता दें कि मार्च से पूरे देश में कहर बरपा रहे कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन चल रहा है। इसकी वजह से देश के तमाम स्कूल-काॅलेज सहित तमाम शैक्षणिक संस्थान बंद है।
इसी वजह से मार्च में पंजाब में भी बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थीं। हालांकि अप्रैल में परीक्षा का टाइम टेबल जारी किया गया था। लेकिन कोरोना वायरस का प्रकोप कम नहीं होने की वजह से और लॉकडाउन के चलते परीक्षाएं शुरू नहीं हो सकीं। अब ऐसे में पंजाब सरकार ने महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए यह फैसला लिया है।