खुले में शौच करने के दौरान खेत में बैठे बाघ ने उस पर हमला कर दिया। बाघ ने महिला के शरीर के तीन टुकड़े कर दिए। महिला का सिर, धड़ और पैर अलग-अलग पड़े हुए मिले हैं। इस घटना से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी आसपास के ग्रामीणों को सुबह लगभग आठ बजे मिली तो उन्होंने वन विभाग के अफसरों और पुलिसकर्मियों को इस बारे में सूचना दी। लगभग एक घंटे बाद वन विभाग के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे, तब तक बाघ वहां से जा चुका था। बाघ के पांव के निशान मिले हैं। वन विभाग की टीम उसकी तलाश कर रही है। ग्रामीणों के मुताबिक, टाइगर आसपास के खेतों में ही छिपा है।
राजस्थान में सवाई माधोपुर जिले के कुंडेरा ग्राम में शनिवार सुबह खुले में शौच करने गई एक महिला पर एक बाघ ने हमला कर दिया। बाघ ने महिला पर वार करते हुए शरीर के तीन टुकड़े कर दिए। महिला का क्षत-विक्षत शव खेत में पड़ा हुआ मिला। कुंडेरा ग्राम रणथम्भौर सेंचुरी की सीमा पर ही बसा हुआ है। जानकारी के मुताबिक, शनिवार सुबह छह बजे कुंडेरा गांव की एक महिला मुन्नी देवी खुले में शौच करने गई थी।
प्यार का करना है इजहार, तो जान लें कब से शुरू है Valentines Week, ऐसे बयां करें हाल-ए-दिल…
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मौके पर ही शव का पोस्टमार्टम करने की मांग की है, इसके साथ ही महिला के परिजनों को 20 लाख रुपए और महिला के एक परिजन को सरकारी नौकरी देने की मांग की है। इस दौरान ग्रामीणों ने जमकर हंगामा भी किया। उप जिला कलेक्टर लक्ष्मीकांत कटारा, डीएफओ मुकेश सैनी, एसीएफ संजीव शर्मा, कोतवाल प्रमोद शर्मा ने लगभग दो घंटे की समझाइश के बाद ग्रामीण माने और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया।