खास हैं धोनी के 10 हजार रन, क्लब में शामिल चौथे भारतीय, औसत में अव्वल

37 साल के धोनी ने 10 हजार रन पूरे करने के लिए 273 पारियां खेली. रिकी पोंटिंग ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए 266, जैक्स कैलिस ने 272, सचिन तेंदुलकर ने 259 और सौरव गांगुली ने 263 पारियां खेली थी. धोनी नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने आते हैं. धोनी के अलावा इस मुकाम पर पहुंचने वाले बाकी सभी बल्लेबाज या तो ओपनर हैं या तो नंबर 3 या नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने आते थे. ऐसे में किसी भी बल्लेबाज के लिए नंबर 6 और 7 पर आकर बल्लेबाजी करना और 10 हजार रन बनाना अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है.  

नंबर 7 पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा शतक

इसके अलावा धोनी ने नंबर सात पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा शतक भी जड़े हैं. धोनी ने 7 नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 10 शतक जड़े हैं. वहीं वनडे में बतौर कप्तान उन्होंने सबसे ज्यादा छक्के जड़े हैं. इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा स्टंपिंग धोनी ने ही की है.

वनडे में बतौर विकेटकीपर एक मैच में सबसे ज्यादा रन धोनी के नाम ही दर्ज है. इतना ही नहीं इसके अलावा उनकी कप्तानी में सबसे ज्यादा टी-20 (41) जीत भी हासिल हुई है.  श्रीलंका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगाकारा के नाम वनडे क्रिकेट में 404 मैचों की 380 पारियों में 14,234 रन हैं. उन्होंने 296 पारी में 10,000 रन पूरे किए थे.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com