खास ग्राहकों के लिए है LIC की यह योजना, जाने प्लान से जुड़ी खास बाते

दौड़भाग भरे जीवन में इंश्योरेंस पॉलिसी का महत्व काफी बढ़ गया है। व्यक्ति अपनी आवश्यकता और प्राथमिकता को देखते हुए बीमा पॉलिसी का चुनाव कर सकता है। एक बीमा पॉलिसी निवेश, स्वास्थ्य और लाइफ कवर तीनों चीजें लेकर आती है। भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) विभिन्न वर्गों के लोगों की आवश्यकता के हिसाब से इंश्योरेंस पॉलिसीज की पेशकश करता है। एलआईसी की ऐसी ही एक पॉलिसी है आधार शिला प्लान  (Aadhaar Shila Plan)। यह एलआईसी आधार शिला नाम से भी लोकप्रिय है। आइए जानते हैं कि इस पॉलिसी के क्या-क्या फायदे हैं।

भारतीय जीवन बीमा निगम ने इस पॉलिसी को विशेष रूप से महिलाओं के लिए लॉन्च किया है। एलआईसी यह पॉलिसी एक फरवरी 2020 को लेकर आया था। यह प्लान उन महिलाओं के लिए है, जिनके पास आधार कार्ड है। यह बात इस पॉलिसी के नाम से भी प्रतीत होती है। एलआई की यह पॉलिसी बीमाधारक को सेविंग का विकल्प तो देती ही है, साथ ही लाइफ कवर भी उपलब्ध कराती है। पॉलिसी की मैच्योरिटी के समय बीमाधारक को एकमुश्त रकम प्रदान की जाती है। बीमाधारक की मृत्यु की स्थिति में परिवार को सहायता राशि भी प्रदान की जाती है।

ये ले सकते हैं पॉलिसी

एलआईसी आधार शिला प्लान को अधिकतम 55 साल की महिला खरीद सकती है। वहीं, इस प्लान के लिए न्यूनतम आयुसीमा आठ साल है। पॉलिसी की शर्तों के अनुसार, मैच्योरिटी के समय बीमाधारक की आयु 70 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। इस प्लान में मैच्योरिटी अवधि 10 साल से 20 साल तक होती है।

जानिए कितना है न्यूनतम सम एश्योर्ड

इस प्लान को न्यूनतम 75,000 रुपये के सम एश्योर्ड के साथ लिया जा सकता है। वहीं, अधिकतम सम एश्योर्ड तीन लाख रुपये है। एलआईसी आधार शिला प्लान में वार्षिक, छमाही, तिमाही या मासिक आधार पर प्रीमियम का भुगतान किया जा सकता है। बीमा धारक ऑटो डेबिट के विकल्प को भी चुन सकते हैं।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com