खत्म हुआ इंतजार, मेड इन इंडिया FAU-G गेम भारत में हुआ लॉन्च

भारतीय टेक्नोलॉजी कंपनी nCore ने गणतंत्र दिवस के खास अवसर पर मेड इन इंडिया गेम FAU-G को लॉन्च कर दिया है। यह गेम भारतीय यूजर्स के लिए गूगल प्ले-स्टोर पर उपलब्ध हो गया है। आपको बता दें कि इस गेम की लॉन्चिंग का ऐलान पिछले साल PUBG पर बैन लगने के बाद हुआ था। वहीं, इसकी प्री-रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया नवंबर 2020 से शुरू हो गई थी।

बॉलीवुड एक्टर Akshay Kumar ने ट्वीट करके FAU-G गेम की लॉन्चिंग की जानकारी साझा की है। इससे पहले उन्होंने सितंबर 2020 में इस गेम टीजर अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया था।

FAU-G गेम 

FAU-G गूगल प्ले-स्टोर पर उपलब्ध है। इसका साइज 460MB है। यह गेम एंड्राइड 8 और उससे अपग्रेडेट वर्जन को सपोर्ट करता है। इस गेम की थीम गलवान घाटी की जंग पर आधारित है। यह सिंगल प्लेयर गेम है और इसमें यूजर्स को कैंपेन मोड के साथ टीम डेथमैच और फ्री फॉर ऑल मोड मिलेगा। फिलहाल, इसमें यूजर्स के लिए कैंपेन मोड एक्टिव है। वहीं, इसके ग्राफिक्स शानदार है।

ऐसे करें डाउनलोड 

  • फौजी गेम डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले-स्टोर पर जाएं
  • यहां सर्च बॉक्स में फौजी गेम टाइप करके सर्च करें
  • सर्च लिस्ट में फौजी गेम आपको टॉप पर दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें
  • अब इंस्टॉल बटन पर क्लिक करके गेम को डाउनलोड कर लें

नोट : फौजी गेम ऐप्पल ऐप स्टोर पर उपलब्ध नहीं है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इस गेम को ऐप स्टोर पर उपलब्ध कराया जाएगा। 

40 लाख से ज्यादा हुए गेम के प्री-रजिस्ट्रेशन 

FAU-G गेम का ऐलान करीब 4 महिने पहले किया गया था। इसका प्री-रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पिछले साल नवंबर में शुरू हुई थी। गेम के प्री-रजिस्ट्रेशन के 24 घंटों के दौरान करीब 10 लाख यूजर्स ने रजिस्ट्रेशन किया था। वहीं, गेम के लॉन्च से कुछ समय पहले करीब 40 लाख से ज्यादा यूजर्स ने प्री-रजिस्टर किया था।Shop Related Products

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com