डोनाल्ड ट्रम्प के प्रेसिडेंट बनने के बाद बराक ओबामा और उनकी फैमिली का व्हाइट हाउस में आखिरी क्रिसमस होगा. इस क्रिसमस को ओबामा फैमिली ने यादगार बनाने के लिए जबरदस्त तैयारियां की हैं.
ओबामा फैमिली व्हाइट हाउस में आठ साल बिता चुकी है. ओबामा और उनके परिवार का यहां से जाना कई लोगों को उदास करेगा. लेकिन जाते-जाते मिशेल ओबामा ने व्हाइट हाउस को शानदार तरीके से सजाया है.
इस साल की थीम ‘The Gift of the Holidays’ है. जिसके जरिए मिशेल सेवा, दोस्त, परिवार, शिक्षा और स्वास्थ्य की अहमियत पर ज़ोर देना चाहती हैं.
मिशेल ने बच्चों में मोटापे के विरुद्ध “Let’s Move” अभियान की याद दिलाते हुए भी सजावट की है.
इस सजावट के लिए केवल दस प्रतिशत सामान ही नया लाया गया था. बाकी सामान को दोबारा इस्तेमाल किया गया.
लोगों का स्वागत करने के लिए ओबामा ने अपने डॉग्स बो और सनी की रेप्लिका बनवाई है.
ओबामा फैमिली की तैयारियों की तस्वीरें
ब्लू रूम में 19 फ़ीट का ट्री लगाया गया है.
इस ट्री को तैयार करने में चार दिनों का समय लगा था.
देश के लिए जान गंवाने वालों के सम्मान में एक पेड़ को गोल्डन ओर्नामेंट्स से सजाया गया है.
साथ ही वाइट हाउस का जिंजर ब्रेड वर्ज़न सबके आकर्षण का केंद्र बना रहेगा. लाइब्रेरी को एजूकेशन की थीम पर सजाया गया है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal