क्रिकेट में हार के कगार पर खड़ी टीम कब जीत जाये या जीतने की ओर अपने कदम बढ़ाते हुए दिख रही टीम कब हार जाये कुछ कहा नही जा सकता। आज हम क्रिकेट से ही जुड़ी एक ऐसी घटना आपसे साझा कर रहे हैं जिसके बारे में जानने के बाद आप भी दांतो तले उंगलियां चबाने पर मजबूर हो जाएंगे।
अविश्वसनीय रिकॉर्ड :
1894 में एक डोमेस्टिक क्रिकेट मैच का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में विक्टोरिया और स्क्रैच XI की टीम के बीच हुआ था। जिसमें एक गेंद पर 286 रन बने थे। जब विक्टोरिया टीम बल्लेबाजी कर रही थी, तब उसके बल्लेबाज ने एक शानदार शॉट खेला, और बॉल सीधे जाकर एक पेड़ में अटक गई। इसके बाद दोनों बल्लेबाजों ने दौड़ते हुए 286 रन बना डाले।
इस दौरान उन्होंने करीब 6 किमी की दौड़ लगाई। अंततः बॉल को बंदूक से गोली मारकर पेड़ से निकाला गया। इसके बाद इन बल्लेबाजों का रन लेने का सिलसिला रूका।