क्या हैं एचआईवी, कैसे होता हैं इसकी पूरी जानकारी सिर्फ “लाइवहलचल” पर …

एचआईवी एक खतरनाक बीमारी है इसकिये सुरक्षित यौन सम्बन्ध बनायें। यौन संचारित रोगों में एचआईवी सबसे खतरनाक माना जाता है। विश्व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन के आंकडों के मुताबिक दुनिया भर में होने वाली मौतों की बड़ी वजह एचआईवी संक्रमण है। एचआईवी और एड्स में अंतर होता है। एचआईवी पॉजीटिव होने का अर्थ यह नहीं कि वह व्‍यक्ति एड्स से प्रभावित है।
 क्‍या है एचआईवी: एचआईवी यानी ह्यूमन इम्‍यूनोडेफिशियंसी वायरस हमारे इम्‍यून सिस्‍टम पर असर डालता है। इसके कारण शरीर किसी अन्‍य रोग के संक्रमण को रोकने की क्षमता खोने लगता है। वहीं एड्स एचआईवी संक्रमण का अगला चरण माना जाता है।
 कैसे फैलता है एचआईवी वायरस: एचआईवी फैलने का सबसे बड़ा कारण एचआईवी संक्रमित व्‍यक्ति के साथ असुरक्षित यौन संबंध होता है। संक्रमित रक्‍त चढ़ाने से अथवा सं‍क्रमित सुई के इस्‍तेमाल से भी एचआईवी वायरस फैल सकता है।

खा रहे हैं अधिक नमक तो हो जाए सावधान, आपके शरीर में इस चीज़ को करता हैं नुक्सान …

एचआईवी से बचने के उपाय: 
 यौन संचारित रोगों की नियमित जांच करवाते रहें। 
 इसके साथ ही यौन संबंध बनाते समय कण्‍डोम का इस्‍तेमाल करें। 
 इस्‍तेमाल की गई सीरिंजों को पुन: प्रयोग में न लायें।  
रक्‍त चढ़ाने से पहले उसकी शुद्धता की पुष्टि जरूर कर लें। इन उपायों को आजमा कर आप इस खतरनाक जानलेवा रोग से बच सकते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com