समाजवादी पार्टी के नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मायावती की बसपा के साथ गठबंधन के संकेत दिए है. सूरत में पत्रकारों से हुई बातचीत में अखिलेश यादव ने कहा है कि, मैं समाजवादी विचारों वाला नेता हूँ, पार्टी को किसी से भी गठबंधन से कोई गुरेज नहीं है. अगर प्रदेश और देश के विकास के लिए कोई पार्टी समाजवादी पार्टी से हाथ मिलाना चाहे तो स्वागत है. 
अखिलेश यादव ने कहा, सभी विपक्षी दलों और उनके नेताओं के साथ मेरे अच्छे संबंध हैं. हम समाजवादी लोग हैं. सभी को साथ लेकर चलने में विश्वास करते हैं. हम हर किसी का साथ ले लेंगे. मैंने बुआजी (मायावती) से बात नहीं की है, लेकिन उनसे भी मेरे अच्छे संबंध हैं.
गौरतलब है, कि बीते विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव और राहुल गाँधी ने गठबंधन के लिए हाथ मिलाया था, जिस फलस्वरूप उत्तर प्रदेश में दोनों को हार का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद अखिलेश ने भविष्य में कांग्रेस से किसी भी प्रकार के गठबंधन के लिए इशारों ही इशारों में इंकार किया है. लेकिन भविष्य के हालातों को देखकर किसी भी तरह की बातचीत पर भरोसा नहीं किया जा सकता है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal