शहनाज गिल बॉलीवुड का एक जाना-माना नाम बन चुकी हैं, जो अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में रहती हैं। इन दिनों वह अभिनेता राघव जुयाल के साथ बद्रीनाथ मंदिर के दर्शन करने जाने को लेकर खबरों में हैं। इस बीच अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है।
क्या शहनाज और राघव ने एक साथ किए बद्रीनाथ के दर्शन?
राघव जुयाल और शहनाज गिल इन दिनों उत्तराखंड में वेकेशन एन्जॉय कर रहे हैं। दोनों सोशल मीडिया पर वेकेशन की झलकियां शेयर करते रहते हैं। हाल ही में, शहनाज बद्रीनाथ मंदिर के दर्शन करने भी गईं, जिसकी तस्वीरें अभिनेत्री ने सोमवार को इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कीं। फोटोज में अभिनेत्री बद्रीनाथ मंदिर के सामने अकेले पोज देते हुए दिखाई दीं।
शहनाज गिल की बद्रीनाथ की तस्वीरें वायरल होते ही लोगों की नजरें राघव जुयाल के एक वीडियो पर पड़ी। वह भी पिछले हफ्ते बद्रीनाथ मंदिर के दर्शन करने गए थे। वीडियो में अभिनेता को भोलेनाथ का आशीर्वाद लेते हुए देखा जा सकता है। शहनाज की तस्वीरें और राघव के वीडियो ने फैंस को हैरान कर दिया और लोग सोचने पर मजबूर हो गए कि क्या दोनों साथ में मंदिर गए थे।
शहनाज गिल ने किया क्रिप्टिक पोस्ट
राघव जुयाल के साथ बद्रीनाथ और उत्तराखंड घूमने की खबरों के बीच शहनाज गिल ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट किया है। शहनाज ने अपना एक बूमरैंग वीडियो शेयर किया है, जिसमें लिखा है, “मुझे परवाह नहीं है।” इस पोस्ट को देख लोगों का ये मानना है कि वह राघव संग चल रहीं खबरों पर रिएक्ट कर रही हैं।
शहनाज और राघव का जुड़ चुका है नाम
‘किसी का भाई किसी की जान’ में शहनाज गिल और राघव जुयाल की जोड़ी दिखी थी। फिल्म के प्रमोशन के दौरान ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि शहनाज और राघव एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि, दोनों ने ही अपने रिश्ते को नकार दिया था। उनका कहना था कि वे बस अच्छे दोस्त हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal