क्या आप जानते है घर में एक़्वेरियम रखने के फायदे

वास्तु के अनुसार मछलियां घर के सदस्यों के ऊपर आने वाली मुसीबतों को टालती हैं और घर में धन-संपत्ति को भी बनाए रखती हैं. अगर इनको सही दिशा में रखें जाए, तभी ऐसा हो सकता है. 

 

आइए जानते है एक्वेरियम को घर में रखने से कौन से फायदे होेते है. 
 
1-एक्वेरियम को कभी भी बेडरूम या किचन में न रखें. इससे घर में धन की हानि होती है. अगर आप ने एक्वेरियम यहां रखा है तो तुरंत हटा लें. 
 
2-एक्वेरियम को पूर्व, उत्तर या उत्तर-पूर्ण की दिशा में रखें. इससे घर के सदस्यों में आपसी प्यार बना रहता है. 

3-एक्वेरियम में मछली की सख्यओं का विशेष महत्तव होता है. इसलिए एक्वेरियम  में मछलियों की सख्यां कम से कम 9 रखें. 

4-सही रंग की मछलियां रखकर लोगों में आने वाली मुसीबतें अपने आप खत्म हो जाती है. इसलिए एक्वेरियम में 8 मछलियां लाल सुनहरे रंग की औक एक काली रंग की रखें. 

5-अगर किसी कारण से काली मछली मर जाए तो इसका मतलब होता है कि उसने घर के किसी सदस्य की मुसीबत अपने ऊपर ले ली है.   

6-सुबह उठने के बाद घर के सभी सदस्यों को एक्वेरियम मछलियों को देखना चाहिए. इस साकारात्मक एनर्जी मिलती है. 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com