कई बार हम बिना कंडोम के संबंध बना लेते है जिससे समस्याओं का सामना करना पड़ता है। अगर आप अनप्रोटेक्टेड या असुरक्षित सेक्स करते हैं तो कई तरह की बीमारी हो सकती है। इसी के साथ महिलाओं में प्रेगनेंसी का खतरा भी बढ़ जाता है। इसलिए हर बार सेफ सेक्स करें ताकि किसी तरह की कोई परेशानी न हो।
हो सकती है ये समस्याएं:
ब्लीडिंग: ब्लीडिंग पुरुषों के साथ महिलाओं को भी हो सकती है और ये महिलाओं को अधिक भी हो सकती है। लेकिन ऐसा नहीं है कि उन्हें ब्लीडिंग की परेशानी नहीं होगी।
पेशाब के समय तकलीफ और दर्द: ये संकेत एसटीडी के हो सकते हैं इसलिए तुरंत ही डॉक्टर बता दें ताकि परेशानी से बच सकें।
सेक्स के दौरान दर्द:
बिना कंडोम के सेक्स करते हैं और पेनिट्रेशन या इजैक्युलेशन में अगर आपको दर्द महसूस होता है तो इसे भी अनदेखा ना करें ये किसी इन्फेक्शन का संकेत हो सकती है।# रैश और घाव: अनप्रोटेक्टेड सेक्स के बाद जेनाइटल एरिया में रैशेज और घाव होना आम बात नहीं है। उस जगह पर भले ही कोई परेशानी ना हो लेकिन डॉक्टर से सम्पर्क जरूर करें।