कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के संभावित प्लेइंग इलेवन को आकाश ने चुना

 इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन की शुरुआत होने में अब महज कुछ दिन बच गए हैं। ऐसे में पूर्व भारतीय ओपनर और क्रिकेट एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा ने अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा शुरू कर दी है। विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के संभावित प्लेइंग इलेवन को आकाश ने चुना है। इसमें किन खिलाड़ियों जगह मिली आप खुद जान लीजिए।

देवदत्त पडिक्कल और विराट कोहली के साथ पारी की शुरुआत करते देखना चाहूंगा, इसके बाद रजत पाटिदार को तीसरे स्थान पर और फिर दिग्गज एबी डिविलियर्स को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी क्रम में देखना चाहूंगा। इसके बाद टीम में शामिल किए गए ग्लेन मैक्सवेल और छठे स्थान पर डैन क्रिस्टियन को खेलते देखने की चाह रहेगी।

पाटिदार काफी अच्छे खिलाड़ी हैं लेकिन वह नए हैं। मैक्सवेल पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हैं लेकिन यह जगह उनके लिए थोड़ी नीचे है। फिर यह भी है कि अगर आप उनको उपर बल्लेबाजी करने भेजेंगे तो पाटिदार की जगह नहीं बन पाएगी। आपके पास अजहरुद्दीन हैं लेकिन वह बतौर ओपनर ही खेलेंगे।

गेंदबाजी में स्पिनर की कमान युजवेंद्र चहल के हाथों में ही रहने वाली है। तेज गेंदबाजी की बात करें तो हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट डेब्यू करने वाले मोहम्मद सिराज और नवदीप सैनी टीम में होंगे। विदेशी गेंदबाज के तौर पर काइले जैमिसन ने को प्लेइंग इलेवन में जगह बनती हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड की तरफ से खेलते हुए काफी प्रभावित किया है। ऐसे बल्लेबाजी क्रम में देखे तो सातवें नंबर पर वॉशिंग्टन सुंदर और आठवें पर काइले जैमिसन होंगे जबकि नंबर 9 पर युजवेंद्र चहल और इसके बाद मोहम्मद सिराज और फिर नवदीप सैनी का बारी आएगी।

संभावित प्लेइंग इलेवन

विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटिदार, एबी डिविलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल, डैन क्रिस्टियन, वॉशिंग्टन सुंदर, काइले जैमिसन, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com